बड़ी खबर- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचीं CBI की टीम

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी…

news

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर CBI की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार जमीन के बदले नौकरी मामले में CBI पूछताछ कर रही है जिस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग भी आरोपी हैं।

बताते चलें कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तब लालू यादव पर आरोप लगा था कि उन्होंने रेलवे भर्ती में घोटाला किया। रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। CBI ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साथ ही आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं थीं।

CBI की टीम के पहुंचे की सूचना पर राबड़ी देवी के आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। इस दौरान समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं और उनका कहना है कि केंद्र सरकार लालू-तेजस्वी से डरी हुई है।