मनीष सिसोदिया पर CBI ने दर्ज किया एक और नया केस

दिल्ली। दिल्ली में नई शराब नीति से संबंधित मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ…

download 1

दिल्ली। दिल्ली में नई शराब नीति से संबंधित मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पर CBI ने एक और नया केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार यह केस दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट (FBU) में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर है।

बताया गया है कि दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से फीडबैक यूनिट को बनाया गया जिससे सरकारी खजाने को लगभग 36 लाख रुपए का घाटा हुआ है। साथ ही इस यूनिट पर विरोधी पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और न्यायालयों से जुड़े लोगों की जासूसी का भी आरोप है जिसकी जांच भी जारी है।