बड़ी खबर- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के घर सीबीआई की रेड

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर में रेड की…

News

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर में रेड की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे सीबीआई की टीम सिसोदिया के घर सहित 21 अनेक स्थानों पर पहुंची है और छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक्साइज (नई शराब नीति) संबंधी नियमावली की जांच के दौरान यह रेट की गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी की शराब नीति के विरोध में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि सिसोदिया आबकारी विभाग भी देखते हैं।

सीबीआई की टीम के पहुंचने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सीबीआई का स्वागत करने की बात कही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मनीष सिसोदिया देश के अच्छे शिक्षा मंत्री हैं तथा अच्छा काम करने वालों को सदा टारगेट किया जाता है।