अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सीबीआई ने की पूछताछ

दिल्ली। शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले में 8 घंटे पूछताछ की है। बताते चलें…

IMG 20230326 101330

दिल्ली। शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले में 8 घंटे पूछताछ की है। बताते चलें कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच केन्द्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान कुछ उम्मीदवारों को नियमों का उल्लंघन कर रेलवे में नियुक्त किया गया था।

वही दूसरी ओर उनकी बहन बेटी मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 6 घंटे तक सवाल-जवाब किए। इस कारवाई के पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।