सीबीआई ने कानूनी अधिकारी विजय मागो को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, फिर घर जाकर देखा तो फटी रह गई आंखे

क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन ने GNCTD के दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर विजय मागो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सीबीआई ने…

CBI arrested legal officer Vijay Mago on charges of taking bribe, then when he went to his house and saw him, his eyes were wide open

क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन ने GNCTD के दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर विजय मागो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सीबीआई ने सतीश नाम के एक और एक अज्ञात समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी ₹500000 की रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए की गई। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से 3.79 करोड़ रुपए बरामद किए गए। सीबीआई ने 7 नवंबर 2024 को GNCTD के दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया था।

सीबीआई को इस बारे में शिकायत मिली थी कि लीगल ऑफिसर विजय मागो और दो लोगों ने एक कारोबारी की दो दुकान जिसको सील कर दिया था उसको अनसील करने के 40 लाख रुपए के रिश्वत की मांग की।

इसके बाद सीबीआई ने 7 नवंबर को छापा मारा जिसके बाद आरोपी ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। इनके ठिकानों पर सर्च करके 3 करोड़ 79 लाख रुपए कैश और कुछ प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए गए हैं।