सावधान ! बाजार से पानी की बोतल लेकर पानी पीना पड़ गया मंहगा, अब आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक एनएच

बाजार में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर खूब नकली माल बाजार में बिक रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा…

Caution! Drinking water from a bottle bought from the market turned out to be expensive, now the young man is fighting a battle of life and death in the ICU

बाजार में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर खूब नकली माल बाजार में बिक रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एक ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां सील पैक पैकेज्ड ड्रिंकिंग बोतल पीने के बाद एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल ग्वालियर के आपागंज निवासी नदीम खान को प्यास लगी तो वह यहां स्थित शीतला डेरी पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल लेने पहुंचा। पानी पीते ही नदीम खान की स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जय आरोग्य चिकित्सालय उनके रिश्तेदार लेकर पहुंचे जहां नदीम खान को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

नदीम के भाई ताहिर खान ने कहा कि बोतल उन्होंने अभी भी संभाल कर रखी है और मामले की सूचना थाना बहोड़ापुर पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि पानी की बोतल एक नामचीन बोतल बंद कंपनी के मिलते जुलते नाम की है। नकली बोतल दुकानदार द्वारा थमा दी गई। पानी को पीते ही नदीम की तबीयत बिगड़ गई।

जब उन्होंने बोतल खोलकर देखी तो उसमें से बदबू आ रही थी। नदीम को जेएचके आईसीयू में रखा गया है और पूरी घटनाक्रम की जानकारी हमारे द्वारा बहोड़ापुर थाने को भी दी गई है।