उत्तराखंड में जैसे-जैसे 2022 विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है चुनावी राजनीति गरमाते जा रही है और राजनीति में एक बार फिर से हिंदू मुसलमान की की एंट्री हो गई है पिछले कुछ दिनों से मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा गरमाया हुआ है। हरीश रावत ने अब इस सब पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरीश रावत के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है ,जिसमें वह अपने चित परिचित अंदाज में कुछ अलग तरीके से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में हरीश रावत ने हाथ में क्रिकेट का बल्ला पकड़ा है और वह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपाइयों और भाजपा के नेताओं मुझसे बहुत खेल रहे हो। मगर तुम्हारे पास क्या रोजगार रोजगार का खेल नहीं है। हमसे बात करो ना कि हमने रोजगार के लिए क्या किया उत्तराखंड में।
हरीश रावत ने आगे कहा कि भाजपा का एक बड़ा झूठ कभी नमाज की छुट्टी,तो कभी मेरी टोपी है। कहा कि वाह रे भाजपा तुम्हारे पास जनता को बताने के लिए इस चुनाव में और कुछ नहीं है।
हरीश रावत आगे बोले कि केवल हिंदू मुसलमान जरा यह तो बता दो कि अपने इतने साल के शासन में तुमने कितने बांग्लादेशी और घुसपैठिए देश से निकाले। जिस सवाल को तुम राजनीतिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते हैं उन्हें सत्ता में आने के बाद भूल गए।
देखिए वीडियो