जानकारी के अनुसार ग्राम टांडा मल्लू के कुछ बच्चे जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने के लिए गए थे। इसी बीच बच्चों ने जंगल में अरंडी के पेड़ो को देखा तो पेड़ो पर लगे अरंडी के बीजो को उन्होने जंगली फल समझकर खाना शुरु कर दिया। जंगल से लकड़ी लेकर वापस घर लौटने के दौरान ही इन बच्चो उल्टी-दस्त शुरू हो गये। जिसके बाद घबराये बच्चे जंगल से दौड़कर अपने-अपने घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसी बीच कुछ बच्चों के हाथों में मौजूद बीज को एक गांव की महिला ने भी खा लिया जिससे इस महिला की भी हालत बिगड़ गई।
खेल खेल में खा लिये अरंडी के बीज : नौ बच्चो व एक महिला की हालत बिगड़ी
रामनगर। नगर से सटे ग्राम टांडा मल्लू क्षेत्र में जंगल से जलौनी लकड़ी बीनने गए बच्चों द्वारा जंगल में लगे अरंडी के बीजों का सेवन…