चिंताजनक- उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 1233 मामले (cases of Corona in uttarakhand), 3 संक्रमितों की मौत

cases of Corona in uttarakhand

देहरादून, 10 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 1233 मामले (cases of Corona in uttarakhand) सामने आए जबकि 3 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े…

Covid-19- बाहरी जनपदों से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों की होगी शत-प्रतिशत सैंपलिंग, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने दिये निर्देश

cases of Corona in uttarakhand

यह भी पढ़े…

Corona update- शनिवार को अल्मोड़ा में 31 नये पॉजिटिव केस, पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में अब तक कोरोना से 1752 लोगो मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6241पर पहुंच गई है (cases of Corona in uttarakhand)।

जबकि रिकवरी रेट घटकर 90.85 प्रतिशत पर पहुंच गया है। प्रदेश में व 107479 लोगो को कोरोना हो चुका है। हालांकि 97644 लोग अब तक कोरोना से हुए स्वास्थ्य भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़े…

गैरसैंण कमीश्नरी (gairsain commissionary)स्थगित किए ‌जाने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान- कमीश्नरी बनाने से पूर्व विधायकों से भी ली थी राय

आज देहरादून में 589, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, पौड़ी में 50, यूपीएसनगर में 90, टिहरी में 58 व अल्मोड़ा में 31 मामले आये हैं ।

उत्तरा न्यूज़ youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw