आतिशी पर तत्काल किया जाए मुकदमा दर्ज, फेक था केजरीवाल का आदेश, देखिए मनजिंदर ने क्या कहा

ईडी हिरासत में रहकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से जारी हुए आदेश को लेकर बवाल हो गया है। बीजेपी ने केजरीवाल द्वारा…

n5947921401711523684484a61540d4fa2ca60383993588f332bb94557eaaebf2ee66c3d290e8f2f353ac1d

ईडी हिरासत में रहकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से जारी हुए आदेश को लेकर बवाल हो गया है। बीजेपी ने केजरीवाल द्वारा जारी आदेश को फर्जी बताकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के एलजी सक्सेना और प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में सिरसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। देखिए इस वीडियो में उन्होंने क्या कहा है , –