हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा सदस्यता समाप्त होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था लेकिन इसी बीच हरिद्वार न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर हुआ है। वाद कनखल के रुद्र विहार निवासी आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया की ओर से दायर किया गया है।
दरअसल राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 को कुरुक्षेत्र अंबाला में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। यह भी कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। हाथों में लाठियां लेते हैं, शाखा लगाते हैं और 2 से 3 सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं। इसी बयान के चलते कमल भदौरिया ने वाद दर्ज कराया है।