इंस्टाग्राम पर युवक की फर्जी आईडी बना निजी फोटो वायरल की, युवती को नोटिस

पिथौरागढ़। इंस्टाग्राम पर युवक की फर्जी आईडी बनाकर उसके निजी फोटोग्राफ वायरल करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के…

News

पिथौरागढ़। इंस्टाग्राम पर युवक की फर्जी आईडी बनाकर उसके निजी फोटोग्राफ वायरल करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विगत 3 अक्टूबर को लिन्ठ्यूड़ा निवासी एक युवक ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी, जिसमें बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर कई महीनों से उसकी पर्सनल फोटोग्राफ वायरल कर रहा है। इससे उसकी समाज में छवि खराब हो रही है और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पांडे ने मामले की विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी आरोपी महिमा बिष्ट निवासी धारचूला को गत 4 नवंबर को सीआरपीसी की धारा 41-क का नोटिस तामील कराया गया। इस मामले में इस्तेमाल मोबाइल को कब्जे में लेने के साथ ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।