ब्रेकिंग न्यूज- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति समेत पूर्व कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड के बड़े सरकारी विश्वविद्यालयों में से एक, उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालय में नियुक्तियों…

देहरादून। उत्तराखंड के बड़े सरकारी विश्वविद्यालयों में से एक, उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार भ्रष्टाचार, विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी,

सामान की खरीद और परीक्षाओं से संबंधित धांधलियों के मामले में विजिलेंस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर ही लिया है। जानकारी के अनुसार इन मामलों में कुलपति डॉ.सुनील जोशी, पूर्व कुलसचिव डॉ.राजेश अडाना और वित्त नियंत्रक अमित जैन को आरोपी बनाया गया है।

बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार की विजिलेंस जांच में वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार, नियुक्तियों और परीक्षा में धांधली सहित तमाम आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए जाने पर अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जल्द ही अन्य खुलासे और कई अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कार्यवाही हो सकती है।