पिथौरागढ़ सहयोगी, 14 अप्रैल 2020
होम क्वारंटाइन (Home quarantine) किये गए तीन लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वही, लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई.
जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचाव के लिए सरकारें युद्धस्तर पर कार्य रही है. शासन—प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन कई लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है.
मंगलवार और सोमवार को कोतवाली पिथौरागढ़ के सैक्टर प्रभारी ने जब होम क्वारंटाइन (Home quarantine) किए गए व्यक्तियों के घरों में चेक किया तो तीन लोग घर पर नहीं पाए गए.
जिस पर कुलदीप वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा तथा सुबोध चौधरी पुत्र केशव लाल चौधरी निवासी ग्राम पपदेव और अशोक कुमार पुत्र प्रेमराम कोहली निवासी ग्राम हुड़ैती के खिलाफ धारा 188, 269 व 51-बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर सुमित गढ़कोटी पुत्र जगदीश चन्द्र, निवासी धर्मशाला लाइन, पिथौरागढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की गई.