अल्मोड़ा ब्रेकिंग: सोशल मीडिया में कोरोना वायरस (corona virus) की झूठी अफवाह फैलाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

22 मार्च 2020 अल्मोड़ा। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस (corona virus) की झूठी अफवाह फैलाने पर अल्मोड़ा कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

22 मार्च 2020

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस (corona virus) की झूठी अफवाह फैलाने पर अल्मोड़ा कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आशीर्वाद गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी गोपाल धारा अल्मोड़ा द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से बीते 21 मार्च को अल्मोड़ा में भी एक व्यक्ति कोरोना (corona virus) से ग्रसित पाए जाने की झूठी अफवाह प्रसारित की गई थी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा व साइबर सेल प्रभारी नीरज भाकुनी द्वारा आशीर्वाद गोस्वामी को उसके निवास स्थान गोपालधारा से जांच व पूछताछ हेतु कोतवाली लाया गया।

जांच के दौरान आशीर्वाद गोस्वामी द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से अल्मोड़ा में भी एक व्यक्ति कोरोना (corona virus) से ग्रसित पाया गया सम्बन्धित झूठी सूचना अपलोड किये जाने तथा उसके बाद उसे हटाकर अपने कृत्य के लिए क्षमा मांगने संबंधी संशोधित पोस्ट अपलोड किये जाने की पुष्टि हुई।

लेकिन आम जनता में भय व्याप्त करने व कोरोना वायरस (corona virus) महामारी के संबंध मे दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर आशीर्वाद गोस्वामी के विरुद्ध आज आज कोतवाली अल्मोड़ा में अलग—अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी पीएन मीणा ने सभी आम जनता व सोशल मीडिया यूजर्स से अपील है कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ,ट्वीटर आदि सोशल साइट्स पर कोई भी झूठी जानकारी साझा न करें। ऐसा करने वालो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारी/ साइबर टीम को सोशल साइटों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि कोई झूठी अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं।