Almora breaking— case against two persons for Violation of rules
अल्मोड़ा, 21 जून 2020
प्रशासन व पुलिस के बार—बार अपील व अनुरोध के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. होम क्वारंटीन के नियमों को धत्ता बताकर (Violation of rules) बाजार व सार्वजनिक स्थानों में खुलेआम घूम रहे है. जिससे लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है.
होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन(Violation of rules) करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 2 और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
रविवार यानि आज थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद होम क्वारांटाइन किये गये व्यक्तियों की चैकिंग में निकले. इस दौरान कृपाल सिह पुत्र बलवन्त सिह कठायत निवासी, हउली कठायत चौनलिया भिकियासैंण होम क्वारंटीन का उल्लंघन (Violation of rules) कर दुकान खोलते पाया गया. जिस पर आरोपित के खिलाफ कृपाल सिह के विरूद्व मु0अ0सं0.16/20 धारा.188/270/271 भा0द0वि0 व 2/3 महामारी अधिनिमय व (51बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.
वही, बीते शनिवार को ग्राम खीराकोट थाना सोमेश्वर निवासी नन्दन सिह पुत्र उमेद सिह भाकुनी उम्र 43 वर्ष होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) कर सार्वजनिक स्थान में घूमते पाया गया.
थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि आरोपित पंजाब से अपने घर आया है. सार्वजनिक स्थान में घूमने व अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य पर आरोपित के खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा- 188/269/270/ 271 भा0द0वि0 व 51 बी डीएम एक्ट एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें