Career counselling :- विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर से रूबरू हुए विद्यार्थी

Career counselling se rubru huye vidhyarthi शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) विनोद प्रकाश अग्रवाल के दिशा-निर्देश में…

Career counselling

Career counselling se rubru huye vidhyarthi

शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) विनोद प्रकाश अग्रवाल के दिशा-निर्देश में “विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर” विषय पर ऑनलाइन माध्यम से कैरियर काउंसलिंग (Career counselling) का आयोजन किया गया।

एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग (Career counselling) के संयोजक डॉ0 अजय कुमार द्वारा गणित के क्षेत्र में कैरियर संबंधित जानकारी दी गई। जंतु विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर संबंधी आवश्यक जानकारियां डॉ0 बबीता बटवान तथा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर संबंधित जानकारियां डॉ राकेश रतूड़ी द्वारा प्रदान की गई। भौतिक विज्ञान संबंधित जानकारियां अमित कुमार द्वारा दी गई।

अब देश के सभी थाने होंगे सीसीटीवी (CCTV camera) की निगरानी में, पढ़े पूरी खबर

वनस्पति विज्ञान की महत्ता एवं इस क्षेत्र में कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी डॉ0 भरत गिरी गोसाई द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया।

कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लेने के बाद भी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज निकले कोरोना पाॅजिटिव, पढ़ें पूरी खबर

कैरियर काउंसलिंग में बी0एस-सी0 प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गई प्रश्नों का प्राध्यापकों द्वारा उचित समाधान किया गया एवं उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिया गया।

अपडेट खबरों केे लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें