राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में आयोजित हुई कैरियर काउंसलिंग

टनकपुर सहयोगी। आज राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उप जिलाधिकारी दयानंद सरस्वती, कोतवाल…

IMG 20191115 WA0012

टनकपुर सहयोगी। आज राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उप जिलाधिकारी दयानंद सरस्वती, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक भरत सिंह राणा, जुडिशरी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार एवं राहुल देव पासी आदि ने अपने अनुभव व्यक्त किया। सभी अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्र छात्राओं को भावी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जी प्रकाश द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग प्रभारी सुल्तान सिंह यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ सुमन कुमारी, डीवी सिंह, प्रोफेसर श्वेता सिंह, सीमा फुलेरा, वंदना शर्मा, नरेंद्र सिंह राणा, प्रोफेसर एसके कटिहार, त्रिलोचन जोशी, रूप सिंह, हरीश चंद्र पाठक, नीलम मिश्रा सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..