कार्डियोलॉजिस्ट ने 600 मरीजों को लगाया लोकल और सस्ता पेसमेकर , 200 की मौत

यूपी के कार्डियोलॉजिस्ट पर 600 मरीजों को फॉलटी पेसमेकर इंपाल्ट करने का आरोप लगा है। एक कार्डियोलॉजिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें…

n5555170381699701489578511aadfabe95157d4642ac0b4ad5dddd7007e5368330e957736611ebe3029a75

यूपी के कार्डियोलॉजिस्ट पर 600 मरीजों को फॉलटी पेसमेकर इंपाल्ट करने का आरोप लगा है। एक कार्डियोलॉजिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें करीब 200 की मौत हो चुकी है।

आरोपी डॉक्टर इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्डियोलोजी में पोस्टेड था। कार्डियो पर मरीजों से अधिक शुल्क वसूलने सहित अन्य कई आरोप लगें हैं। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पोस्टेड रहें कार्डियोलोजी डॉ. समीर सर्राफ पर आरोप है कि उन्होंने हार्ट के मरीजों में सब स्टैंडर्ड पेसमेकर इंपॉल्ट किए। बताया गया कि 2017 से 2021 के बीच उनके द्वारा 600 मरीजों के आसपास पेसमेकर लगाया गया है। जिसमें 200 मरीजों की मौत हो चुकी है। सैफई पुलिस थाना एसएचओ मोहम्मद कामिल ने बताया कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से डॉ. समीर सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया है।

उनके खिलाफ इटावा के डिप्टी एसपी नागेंद्र चौबे की टीम जांच कर रहीं हैं। साथ ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर राजकुमार ने भी उनके खिलाफ जांच की है जांच में पाया गया कि सैफई मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. आदेश कुमार ने पुलिस में दिसंबर 2021 में एफआईआर दर्ज की। साथ ही डॉ. समीर सर्राफ को सस्पेंड कर दिया है।