Car Parking Tips: अगर लंबे समय से पार्किंग में खड़ी है आपकी कार तो जानिए क्या हो सकते हैं नुकसान?

Parking Car For Long Time: अगर आप किसी कारण की वजह से अपनी कार को पार्किंग में लंबे समय तक खड़ा करते हैं तो उसमें…

Screenshot 20240626 125014 Chrome

Parking Car For Long Time: अगर आप किसी कारण की वजह से अपनी कार को पार्किंग में लंबे समय तक खड़ा करते हैं तो उसमें कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके साथ ही उसके कई पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि लंबे समय से अगर आपकी गाड़ी पार्किंग में खड़ी है तो उसमें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

गाड़ी खरीदने के बाद लगभग हर कोई शुरुआत में उसका काफी ध्यान रखना है ताकि उसे किस तरह की नुकसान ना हो लेकिन ऐसा ही ख्याल आपको कार के पुराने होने के बाद भी रखना चाहिए क्योंकि जब आप अपनी कार को एक जगह पर लंबे समय तक खड़ा कर देते हैं तो इससे आपकी गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि लंबे समय तक कार को पार्किंग में खड़ी करने पर कौन से नुकसान हो सकते हैं।

बैटरी हो सकती है खराब

अगर आपकी गाड़ी पार्किंग में लंबे समय तक खड़ी है तो इसकी बैटरी को नुकसान हो सकता है।कार की बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है जिसकी वजह से बैटरी के जल्दी खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप अपनी का इस्तेमाल लंबे समय से नहीं कर रहे हैं तो उसे समय-समय पर स्टार्ट जरूर करें।

टायर हो जाएगा खराब

अगर आपकी गाड़ी लंबे समय से खड़ी है तो इसके टायर की लाइफ भी काम हो जाती है। दरअसल जब गाड़ी एक ही जगह पर खड़ी रहती है तो इसके टायर के एक ही हिस्से पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से टायर से हवा धीरे-धीरे निकलने लगती है और टायर सूख जाता है।

इंजन ऑयल हो जाता है खराब

अगर आपकी कार लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी है, तो ऐसे में गाड़ी में पहले से मौजूद इंजन ऑयल खराब हो सकता है। जिसका असर आपके इंजन पर पड़ सकता है। इसलिए जब भी आप अपनी लंबी समय से खड़ी कार को चलाएं, तो सबसे पहले उसके इंजन ऑयल को जरूर बदलवाएं।

गाड़ी में लग सकती है जंग

अगर आपकी गाड़ी लंबे समय तक खड़ी है तो इसमें जंग भी लग सकती है। इससे गाड़ी खराब हो जाएगी ऐसे में आपका बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि गाड़ी पर मिट्टी जमती है और फिर पानी लगने पर नमी बनने लगती है जिससे उसमें जंग लग जाती है।