रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्टीय राजमार्ग में पहाड़ी खिसकने से मलबा और बोल्डर राजमार्ग परआने से राजमार्ग में यातायात बाधित हो गया है। मलबे की चपेट में एक कार भी आ गई। कार में सवार दोनो लोग सकुशल है। जानकारी के मुताबिक रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ीसैंण से 200 मीटर आगे मेदनपुर पुल के पाच अचानक से पहाड़ी दरकने लगी और देखते ही देखेत सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया और बोल्डर खिसककर रोड पर आ गये। इसकी चपेट में कार संख्या यूके 13 2512 भी आ गई। गनीमत रही कि दोनो की जान बच गई अलबत्ता कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। भारी मात्रा में मलबा आने से रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। मार्ग के बद होने से दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
ब्रेकिंग : देखते ही देखते कार पर गिरा मलबा और हुआ यह
रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्टीय राजमार्ग में पहाड़ी खिसकने से मलबा और बोल्डर राजमार्ग परआने से राजमार्ग में यातायात बाधित हो गया है। मलबे की चपेट में…