क्या हुआ जब सड़क के बीचों बीच शोला बनी चलती कार, वाहन में सवार थे चार पर्यटक

यहां देखें वीडियो टिहरी – टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर बाई पास रोड में सोमवार को एक कार शोलों में तब्दील हो गई, सीएनजी इंजन की…

IMG 20190429 WA0145

यहां देखें वीडियो

टिहरी – टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर बाई पास रोड में सोमवार को एक कार शोलों में तब्दील हो गई, सीएनजी इंजन की इस कार में चलते चलते अचानक आग लग गई |घटना में कार जलकर राख हो गई ,जैसे तैसे कार में बैठे चार लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई ,
जानकरी के अनुसार यह कार मेरठ से आ रही थी जिसमें सवार चारों यात्री उत्तरकाशी गंगोत्री व
घूमने जा रहे थे| पता लगा है कि यूपी -16एम-5500 में सचिन मित्तल,राकेश मित्तल,निशा व
रचना नाम के पर्यटक सवार थे |