यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत, चार घायल

मसूरी से एक बार फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक कार मैगी प्वाइंट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा…

Car lost control and fell into a ditch here, two dead, four injured

मसूरी से एक बार फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक कार मैगी प्वाइंट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

इस दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मसूरी में कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक टाटा टियागो कार (UP 46M 6977) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की तुरंत मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि कार में कुल 6 लोग सवार थे।

इनमें से 3 व्यक्ति खुद वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे रहे। एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया । वाहन में फंसे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है।

जबकि घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सभी लोग नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो मसूरी से वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वो भी पहुंच गए हैं।