नाले में बह गई कार, बाल बाल बचे कार सवार

नैनीताल जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। वही कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार…

IMG 20240731 201506.jpg

नैनीताल जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। वही कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई हालांकि कार सवार दो युवकों की जान बाल बाल बच गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग कार से नाला पार कर रहे थे और उनकी कार मलबे में फंस गई जिसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के चलते अचानक नाले में भारी पानी आ गया जिससे यह कार बह गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद नाले से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नालो और रपटों में पानी आने के दौरान उसको पर नहीं करें। पुलिस के चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम डालकर नालों और रपटों को पार कर रहे हैं जिसके चलते आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं।