अल्मोड़ा जा रही कार अनियंत्रित होकर टकराई पहाड़ी से , परिवार के चार लोग घायल

नैनीताल। भवाली के समीप रातीघाट क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर ही पलट…

नैनीताल। भवाली के समीप रातीघाट क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान कार में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की कार खाई में नहीं गिरी और एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम के समय सोमेश्वर निवासी सुरेश सिंह अपनी पत्नी पुष्पा और बेटी गुंजन व बेटे गौरव के साथ अपने रिश्तेदार पूरन सिंह के साथ रुद्रपुर से अल्मोड़ा की तरफ ऑल्टो से जा रहे थे।

तभी उनकी कार पहाड़ी से टकरा गई। इस दौरान मार्ग से गुजर रहें अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरम पानी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों पुष्पा व गुंजन को उपचार देकर छुट्टी दे दी और चालक संजय की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान कई देर तक जाम की स्थिति बन गई, खैरना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात सुचारू किया।