पनुवानौला में खाई में गिरी कार 1 की मौत

Car fell into ditch in Panuwanula, 1 dead पनुवानौला, 11 मार्च 2024- पनुवानौला के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई घटना में एक…

Screenshot 2024 0311 210507


Car fell into ditch in Panuwanula, 1 dead

पनुवानौला, 11 मार्च 2024- पनुवानौला के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई घटना में एक की मौत हो गई।


रविवार रात को भनोली से पालड़ीगूठ को जा रही ऑल्टो कार संख्या DL-9CAG-4560 पशुचिकित्सा हैंडपम्प के पास लगभग 50 मीटर नीचे अनियंत्रित होकर गिर गई ,जिसमे सवार जगदीश राम(62) पुत्र अनी राम निवासी पपोली की मौके पर ही मौत हो गई ।


जबकि कार में चालक हरीश सिंह नैनवाल पुत्र(42) बची सिंह निवासी पालड़ीगूठ ,बची सिंह (46)पुत्र जमन सिंह निवासी पालड़ीगूठ को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

मौके पर पहुची राजस्व टीम के अनुसार सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया,राजस्व टीम मे राजस्व निरीक्षक दीपक वर्मा, राजस्व उप निरीक्षक भनोली महेश शर्मा ,दिगपाल बोरा, पूरन नाथ गोस्वामी, पीआरडी जवान अनिल कुमार एवं ओमप्रकाश मौजूद रहे।