पिथौरागढ़। तहसील धारचूला क्षेत्र में दोबाट प्लांट के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एनएचचपीसी के एक कर्मचारी की मौत हो गई।
बीते बुधवार की रात लगभग 10:45 बजे कोतवाली धारचूला को इस हादसे के बारे में सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति दोबाट प्लांट के पास सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है।
इस पर एसआई मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिरा था, जबकि रात में कार का खाई में पता नहीं चल पाया।
पुलिस टीम रात में करीब 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को निकालकर सड़क पर ला पाई। मृतक की शिनाख्त वीर विक्रम सिंह पांगती उम्र 48 वर्ष पुत्र गिरधर सिंह निवासी निगालपानी धारचूला तथा हाल सेवारत एनएचपीसी कर्मी धारचूला के रूप में हुई।
शव को सीएचसी धारचूला में रखा गया है। पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।