अल्मोड़ा में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित तीन की मौत

Car fell into a ditch in Lamgara, three including the driver died and 2 injured अल्मोड़ा:: आसमान से बरसी आफत जीवन पर भारी पड़ी है।…

Car fell into a ditch in Lamgara, three including the driver died and 2 injured

Car fell into a ditch in Lamgara, three including the driver died and 2 injured

अल्मोड़ा:: आसमान से बरसी आफत जीवन पर भारी पड़ी है। यहां भारी बारिश और खराब मौसम के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है।लमगड़ा तहसील के सांगड़ मोटर मार्ग में हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जा रही एक अल्टो कार यूके—05—टीए—4577 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


इस घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस प्रशासन तथा ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया, घायलों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल ले जाया गया है।


आपदा प्रबंधन कार्यालय अलमोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्टो कार में 5 लोग सवार थे। रात्रि 10 बजे यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें सवार रजनी पुत्री रविन्द्र कुमार निवासी बीसा बजेठा पिथौरागढ तथा सुनीता देवी पत्नी र​वीन्द्र कुमार कुमौड़ा पिथौरागढ की मौके पर ही मौत हो गई तथा वाहन चालक प्रेम कुमार निवासी बीसा बजेठा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में आशीष कुमार पुत्र रवीन्द्र कुमर तथा आरूष कुमार का बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में उपचार चल रहा है।