अल्मोड़ा-: यहां कोसी रानीखेत मार्ग में जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के निकट एक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई. घटना में कार सवार बाल बाल बच गया लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पर्यावरण संस्थान में कार्यरत कुछ युवाओं व स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से घायल को कार से बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिक्षक ने खुद को गोविंदपुर इंटर काँलेज में कार्यरत बताते हुए अपना नाम दिनेश पपनै बताया है. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है उसका नंबर यूके -01बी 9612 बताया जा रहा है .