श्रीनगर में खाई में गिरी कार, दो बच्चों के साथ चार की मौत की आशंका

उत्तराखंड में एक के बाद एक सड़क हादसे होते जा रहे है। वही अब श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खिर्सू कठुली…

n6178773621718526763481d701eee62469c9be4037106fc8887d16d97ea0fed92cd07e89dfb0f440f5b0c7

उत्तराखंड में एक के बाद एक सड़क हादसे होते जा रहे है। वही अब श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत की आशंका है। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कार खिर्सू से कठुली गांव को जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में सात लोग सवार थे। जिसमें से एक सुरक्षित है और दो घायलों को निकाला गया है। जबकि चार की मौत की आशंका है।