उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा(Road accident): खाई में गिरी कार, दो की मौत(Death)

पिथौरागढ़, 08 मई 2020पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident) की खबर सामने आई है. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है.…

Road accident

पिथौरागढ़, 08 मई 2020
पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident) की खबर सामने आई है. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है.

जिला मुख्यालय से करीब 32 किमी दूर कनालीछीना थाना क्षेत्र में शुक्रवार यानि आज शाम कनालीछीना-गोवर्सा रोड पर एक निजी कार दुर्घटना ग्रस्त होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गई.

हादसा इतना भयंकर था कि जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर राजस्व पुलिस, थाना पुलिस व अन्य राहत बचाव दल मौके पर गया. कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया.

आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 40 वर्षीय पंकज जोशी पुत्र भाष्कर दत्त जोशी व रघुवर दत्त जोशी पुत्र चूड़ामणि जोशी के रूप में हुई है. दोनों मृतक ग्राम चौकी तहसील कनाली के रहने वाले बताएं जा रहे है.