सड़क किनारे खड़े वाहन से जा टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस…

Car collided with a roadside vehicle, 5 people of the same family died

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह छह बजे के करीब एक कार में सवार लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही कार नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंची तो वह सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई। कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे और ये सभी दादरी की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मामले की जांच की जा रही है।