ऋषिकेश में चीला रोड पर भैंसों के झुंड से टकराई कार, 2 भैंसों की मौत, 5 लोग घायल

चीला नहर के रास्ते ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रही एक कार बीन नदी से पहले सड़क पर चल रही भैंसों से टकरा गई।…

Car collided with a herd of buffaloes on Cheela Road in Rishikesh, 2 buffaloes died, 5 people injured

चीला नहर के रास्ते ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रही एक कार बीन नदी से पहले सड़क पर चल रही भैंसों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। गनीमत रही कि कार नहर में नहीं गिरी, और एक जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

इस हादसे के दौरान दो भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।वही कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं। यह लोग एक वाहन से लिफ्ट लेकर खुद ही एम्स में उपचार कराने के लिए गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चीला चौकी प्रभारी अनिल चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। लक्ष्मण झूला थाने के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि घायलों की जानकारी एम्स से जुटाई जा रही है। घटना की जांच में भी पुलिस जुट गई है।

फिलहाल भैंसों का पालन करने वाले गुर्जरों को भी चौकी में बुलाया गया। अभी तक इस दुर्घटना को लेकर कोई भी शिकायत नहीं मिली है। गनीमत रही कि कार सड़क पर ही पलटी है। यदि कार डिवाइडर को तोड़कर नहर में गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों की पहचान आयुष आचार्य, पुनीत कुमार, पंकज मदान, कुनाल मेहरा और संध्या मल्होत्रा के रूप में हुई है।

वहीं आपको बता दें कि चीला रोड पर यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी इस रोड पर कई हादसे हुए है। हमेशा हादसों का कारण सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु ही साबित हो रहे हैं पिछले दिनों उत्तराखंड के पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया था कि उत्तराखंड में 27 हजार से ज्यादा आवारा गौवंश घूम रहे हैं। इसके साथ ही पालतू गौवंश भी सड़कों पर घूमते मिल जाते हैं।