घर को लौट रहे व्यापारी का दोपहिया वाहन कार से टकराया , गंभीर रूप से हुए घायल

बागेश्वर सहयोगी :- गरुड़ से कौसानी की तरफ भेंटा के पास एक बाइक व कार की आपस मे जबरदस्त भिंड़त हो गयी। प्राप्त जानकारी के…

IMG 20190209 WA0087

बागेश्वर सहयोगी :- गरुड़ से कौसानी की तरफ भेंटा के पास एक बाइक व कार की आपस मे जबरदस्त भिंड़त हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी मनोज गोस्वामी पुत्र हीरा गोस्वामी व विनोद लोहुमी पुत्र हरीश चन्द्र अपने दुपहिया से घर की ओर जा रहें थे। भेंटा के पास कौसानी की तरफ से आ रही कार संख्या डीएल- 7सीडी-3825ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में मनोज गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पाँव फ़्रैक्चर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट के निर्देश पर एसआई निधि शर्मा व देवनाथ अस्पताल पहुँचे हैं। मौके पर सांसद प्रतिनधि घनश्याम जोशी, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष भुवन पाठक, व्यापारी दयाल गोस्वामी, धीरज जोशी, हिमांशु तिवारी, मनोज पांडेय,रवि पांडेय, दीपक लोहनी,महेश गोस्वामी आदि मौजूद हैं|