Pithoragarh- कार खाई में गिरी, महिला सहित दिल्ली के दो लोग घायल

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना क्षेत्र में बंदरलीमा के पास सोमवार को एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दिल्ली निवासी एक महिला…

IMG 20221212 WA0006 e1670854569354

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना क्षेत्र में बंदरलीमा के पास सोमवार को एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दिल्ली निवासी एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। थाना कनालीछीना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया। सोमवार शाम को थाना कनालीछीना में सूचना मिली कि एक कार बन्दरलीमा के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष कनालीछीना जावेद हसन टीम और रेस्क्यू उपकरणों सहित मौके पर पहुंचे, जहां एक कार संख्या UP14CM-0109 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। कार में 2 लोग यश कुमार पुत्र अमरेश कुमार, निवासी श्रेष्ठ विहार, आनंद विहार दिल्ली उम्र 28 वर्ष तथा गीता राजपूत पुत्री सुमंत राजपूत उम्र 28 वर्ष, निवासी उपरोक्त सवार होने का पता चला।

इस दुर्घटना में वाहन चालक को हल्की चोटें आयी थी जबकि गीता राजपूत को गम्भीर चोटें आई हुई थी, जो गाड़ी में ही फंसी हुई थी। पुलिस टीम कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को वाहन से निकालकर मुख्य सड़क तक लाई और 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया।