Car accident in halswani
हल्द्वानी 15 फरवरी 2021- हल्द्वानी से एक दुखद घटना(Car Accident) की सूचना आ रही है।
यहां भीषण सड़क हादसे (Car Accident)में 4 दोस्तों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया।
घटना गौलापार के कुंवरपुर क्षेत्र की है यहां एक कार पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार पास की दुकान में जा घुसी।(Car Accident)।
मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि एक कार स्विफ्ट डिजायर नंबर UK-06.BA.2254 हल्द्वानी से कुंवरपुर चोरगलिया की तरफ जा रही थी, इस दौरान कार कुंवरपुर के निकट सरोवर रेस्टोरेंट के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई(Car Accident)। जिसमें चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार कृष्णा अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों की पहचान अक्षय आहूजा निवासी पीली कोठी हल्द्वानी उम्र 23 वर्ष, कार्तिक डोभाल निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष, चित्रेश गुप्ता निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष, प्रियांशु बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट निवासी बद्रीपुरा पांडे निवास हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही घायल में कमल पांडे पुत्र स्वर्गीय मुकुल पांडे निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी उम्र 26 वर्ष वर्तमान में कृष्णा अस्पताल में उपचाराधीन है, जो गंभीर रूप से घायल है।