रविवार सुबह हऊली के पास सड़क में गिरे भारी पाले मे अल्टो कार रपट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।राजकीय हाईस्कूल चचरोटी में कार्यरत शिक्षक नवीन पांडे निवासी सतराली (ताकुला) उम्र 38 वर्ष व वीरेंद्र सिंह रावत निवासी देघाट उम्र 40 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें की स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हऊली में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया जहां से दोनों को इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
अल्मोड़ा में पाले में रपटी अल्टो कार,दो शिक्षक घायल
पाले में रपटी अल्टो कार,दो शिक्षक घायल