भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसा, चालक की मौत दो घायल

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को निगलाट के समीप एक कार के अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से कार चालक की मौत हो…

accident

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को निगलाट के समीप एक कार के अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।

भवाली के नगर कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि बागेश्वर जनपद के कपकोट के निकटवर्ती ग्राम लीती निवासी तीन लोग हयात सिंह खुशाल सिंह व खीम सिंह गुरुवार एक मरीज को लेकर बहेड़ी बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक अस्पताल में भर्ती कराने गए थे और वहां भर्ती कराकर सुबह कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 9 बजे निगलाट के पास कार चालक हयात सिंह को रात भर चलते रहने से झपकी आ गई और कार करीब 15-20 मीटर गहरी खाई में गिर गई दुर्घटना में हयात को अधिक चोटें आई।

इस दौरान वहां से गुजर रही एंबुलेंस की मदद से स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भिजवाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी, तथा उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।