Accident In almora
अल्मोड़ा। देघाट से रामनगर जा रही एक कार के खाई मेें गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गयेे। सभी एक ही परिवार के थे और अपनी प्राइवेट कार से रामनगर जा रहे थे।
कैसे परवान चढ़ेगा स्वच्छ भारत अभियान(Swachh Bharat Abhiyan), यहां शौचालय बनाने की मांग को लेकर भटक रही है गर्भवती महिला
जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार अग्रवाल यहा स्टेशन बाजार देघाट में रहते है और आज सुबह वह अपनी मॉ, पत्नी और बेटे के साथ अल्टो कार संख्या यूके04 डब्ल्यू 5203 देघाट से रामनगर जा रहे थे। सुबह करीब 6:35 बजे के आसपास चंपानगर और डोटियाल के बीच चिचौन में कार 50 मीटर नीचे गहरी खाई (Accident) में गिर गई (Accident)।
हादसे में 84 वर्षीय शांति देवी की मौत हो गई जबकि अशोक अग्रवाल पुत्र चंदू लाल उम्र 48 वर्ष,अनीता पत्नी अशोक अग्रवाल उम्र 42 वर्ष, यश अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल 18 वर्ष घायल हो गये।
अल्मोड़ा में पाँक्सो (POCSO)का मामला आया सामने, पुलिस ने मामला किया दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और उन्हे 108 आपातकालीन सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में लाया गया और यहां उनका उपचार चल रहा है।