दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार और क्रिकेटर गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन करने के कारण कप्तान विराट कोहली को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है।
इसी बीच कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली की दुधमुही बेटी से दुष्कर्म करने की धमकी दी है, जिसका संज्ञान दिल्ली महिला आयोग ने लिया तथा साइबर सेल नई दिल्ली को नोटिस जारी कर दिया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि यह एक शर्मनाक और दुखद व्यवहार हैं। इसके साथ ही आयोग ने धमकी देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।