अब पूर्व सैनिक किसी भी सैनिक कैंटीन से कर पाएंगे खरीददारी, ऑनलाइन समान की भी मिली सुविधा

देहरादून। देशभर के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अब सैनिक CSD या अपनी यूनिट कैंटीन के बजाए किसी…

IMG 20230609 113436

देहरादून। देशभर के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अब सैनिक CSD या अपनी यूनिट कैंटीन के बजाए किसी भी सैन्य यूनिट कैंटीन में जाकर भी ग्रॉसरी और लिकर आइटम खरीद सकते हैं। ग्रॉसरी और लिकर दोनों श्रेणी में एक साथ दो महीने का कोटा उठाने का विकल्प दे दिया गया है। वहीं कैंटीन कार्डधारकों के लिए एएफडी-1 श्रेणी के सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.afd.csdindia.gov.in भी शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से वाहन, टीवी, फ्रीजर, वॉशिंग मशीन आदि जैसी वस्तुओं को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा।

दरअसल पूर्व सैनिकों के लिए सैन्य कैंटीन से खरीदारी के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार सेना मुख्यालय से 6 जून को कैंटीन से खरीदारी को लेकर संशोधन आदेश जारी किया गया। इसके तहत पूर्व सैनिक और सैनिक आश्रितों के लिए अब सीएसडी या अपनी यूनिट कैंटीन जाने की बाध्यता नहीं होगी। कैंटीन कार्ड हर वर्ष रिन्युअल कराने की बाध्यता भी अब समाप्त कर दी गई है।