सिपाही भर्ती का एग्जाम देने आए कैंडिडेट होटल में मिले आपत्तिजनक स्थिति में, जाने पूरा मामला

हाजीपुर में शनिवार को एक होटल में पुलिस की टीम ने रेड मारी। इसके बाद इन होटल के कमरों में कई कपल आपत्तिजनक स्थिति में…

Candidates who came to give constable recruitment exam were found in objectionable condition in the hotel, know the whole matter

हाजीपुर में शनिवार को एक होटल में पुलिस की टीम ने रेड मारी। इसके बाद इन होटल के कमरों में कई कपल आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। रविवार को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस ने किसी गड़बड़ी को रोकने की वजह से यह रेड मारी थी।

मामला हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास बने आवासीय होटल का है। बताया जा रहा है कि होटल में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं, जिन्हें देखने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस सभी युवक युवतियों को हिरासत में लेकर नगर थाना ले आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 6 कपल्स को गिरफ्तार किया है।

इनमें से कुछ सिपाही भर्ती के कैंडिडेट से जो रविवार को परीक्षा देने यहां आए थे। हालांकि किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रेड करने वाली टीम ने महिला थाने के साथ क्यूआरटी भी शामिल थी।

फिलहाल नगर थाना में सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस बीच होटल संचालकों पर भी कार्यवाही की है। जिसके बाद अब हर जगह हड़कंप मच गया है।

बता दें कि हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 केंद्र बनाए गए हैं। इन 25 केंद्रों पर 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले बीते मंगलवार 6 अगस्त को भी हाजीपुर में होटल में रेड हुई थी। हालांकि उस दिन कोई आपत्तिजनक हालत में नहीं मिला था।