सर्मथकों साथ लोगों के बीच ​पहुंचे बल्टा जिपं प्रत्याशी महेन्द्र बिष्ट, गांव—गांव घर—घर कर रहे प्रचार

Mahatma Bisht, candidate from Batala, who reached among the people with the helpers, is campaigning from village to house


अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक की बल्टा जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी महेन्द्र सिहं बिष्ट ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। बिष्ट अपने समर्थकों के साथ लोगों से मिलने गांव—गांव घर—घर जा रहे हैं। और क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं। उन्होंने समर्थकों के सा​थ गधोली,माट,मटेना,डीनापानी,कुटगोली, उडियारी सहित क्षेत्र के अनेक गांवों का भ्रमण किया। उनके साथ सुनील, नन्दन सिंह,राजेन्द्र सिंह,नरेन्द्र सिंह, प्रकाश बिष्ट,अनिल आर्य,नवीन आर्या,राजेन्द्र सिंह, कुशाल सिंह,नवीन ​जोशी आदि प्रचार कर रहे हैं। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी उनके लिए क्षेत्र में प्रचार किया।