कैंसर पीड़ित नन्ही श्रुति को इलाज के लिए है लोगों की मदद की दरकार

भीमताल। ब्लॉक भीमताल के भोर्सा गांव निवासी नन्ही बेटी श्रुति पलड़िया को इलाज के लिए लोगों की मदद व दुआ की सख्त दरकार है। पांच…

cancer-stricken-little-shruti-needs-peoples-help-and-prayers-for-her-treatment

भीमताल। ब्लॉक भीमताल के भोर्सा गांव निवासी नन्ही बेटी श्रुति पलड़िया को इलाज के लिए लोगों की मदद व दुआ की सख्त दरकार है। पांच साल की श्रुति कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही है। माता -पिता उसके इलाज में अपनी पूरी जमा-पूंजी लगा चुके हैं। पिता भुवन पलड़िया गरीब काश्तकार हैं। उन्होंने बताया उनकी बेटी श्रुति पांच साल की है जो कैंसर बीमारी से जूझ रही है।

वह हल्द्वानी समेत एम्स ऋषिकेश भी दिखा चुके हैं। चिकित्सक दिल्ली दिखाने को कह रहे हैं। जहां इलाज के लिए काफी खर्च आ रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है और वह अपनी सारी जमा-पूंजी लगा चुके हैं। उन्होंने लोगों से गूगल पे नंबर 9389536001 में आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

इधर भीमताल नगर की सामाजिक संस्था भागीरथ फाउंडेशन बच्ची के इलाज के लिए आगे आया है। अध्यक्ष मनोज भट्ट ने बताया फाउंडेशन द्वारा बच्ची के इलाज के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने नगर समेत आसपास क्षेत्रों के आर्थिक रूप से मजबूत लोगों व जनप्रतिनिधियों से कैंसर पीड़ित नन्ही बेटी के इलाज के लिए आगे आने की भी अपील की है।