सैन्य परिजनों को जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति किया जागरूक,थर्टीन सिख रेजीमेंट के परिजनों को दिया परामर्श

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा में स्थित थर्टीन सिख रेजीमेंट के सैनी परिजनों को कैंट में आस्था नर्सिंग होम की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम ने जानलेवा…

IMG 20190227 WA0222

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा में स्थित थर्टीन सिख रेजीमेंट के सैनी परिजनों को कैंट में आस्था नर्सिंग होम की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम ने जानलेवा बीमारी कैंसर की रोकथाम उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की इस मौके पर 96 से अधिक सैन्य परिवारों के परिवारों के परिजनों ने लाइलाज बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी हासिल की


बुधवार को छावनी परिषद के सभागार में लगे लगे 1 दिवसीय कैंप में सैनी परिजनों को कैंसर के कारण और उसके लक्षणों के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम द्वारा विविध पहलुओं के बारे में बताया गया साथ ही सैनी परिजनों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले कैंसर के पहचान एवं लक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक परिचर्चा की इस मौके पर सैनी परिजनों ने इस जानलेवा बीमारी के बारे सवाल पूछ कर्ज़ इस जानलेवा बीमारी के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर से उचित परामर्श और गाइडेंस भी लिया डॉ पूनम द्वारा दिए गए परामर्श एवं गाइडेंस से सैनी परिजनों ने आत्मसात कर भविष्य में इस भयंकर बीमारी से बचने के उपायों को जाना इस दौरान 13 सिख रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा उनकी पत्नी अनीता मिश्रा लेफ्टिनेंट कर्नल सनी राठी सहित सैकड़ों सैकड़ों सैन्य परिजन मौजूद थे |