T20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को है। यह मैच न्यूयॉर्क में 9 जून को खेला जाएगा। बता दें, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं।
रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 114 रन बना चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ़ सबसे ज्यादा रन मारने की सूची में चौथे स्थान पर हैं। अगर वह इस मुकाबले में 42 रन बना लेते हैं तो वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे और गौतम गंभीर और युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे।
टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:-
- विराट कोहली: 488 रन
- गौतम गंभीर: 155 रन
- युवराज सिंह: 153 रन
- रोहित शर्मा: 114 रन
रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ कठीन पिच पर 52 रन की शानदार अर्धशतक बनाये और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह T20 क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनका प्रदर्शन टीम की जीत-हार सुनिश्चित कर सकता है।