अल्मोड़ा में दिव्यांग मतदाताओ के चिन्ह्रीकरण के लिये चलेगा अभियान

अल्मोड़ा 21 अक्टूबर, 2021 अल्मोड़ा में दिव्यांग मतदाताओ के चिन्हीकरण के लिये अभियान चलाया जायेगा। एक बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने यह…

Campaign will run for identification of Divyang voters in Almora

अल्मोड़ा 21 अक्टूबर, 2021

अल्मोड़ा में दिव्यांग मतदाताओ के चिन्हीकरण के लिये अभियान चलाया जायेगा। एक बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने यह निर्देश दिये।


जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी निर्वाचकीय भागीदारी,सेवायें उपलब्ध कराये जाने तथा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिये नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार दिनॉंक 1 जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम से इस सूची का सत्यापन कराये और जिन दिव्यांग जनों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जाय।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प की सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा जिलाधिकारी ने मतदाता सम्बन्धी जानकारी आडियो, वीडियो फार्मेट में तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर समस्त दिव्यांग मतदाताओं व वरिष्ठ नागरिकों,मतदाताओं को जागरूक करने को कहा।

डीएम ने दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको,मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के मूल्याकंन एवं अन्वेषण के लिये टीम का गठन करने को भी कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।