प्रदेशभर में मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए अभियान शुरू

देहरादून। उत्तराखंड में आंखों की मोतियाबिंद बिमारी के निशुल्क ऑपरेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। एक माह तक चलने…

istockphoto 491359918 612x612 1

देहरादून। उत्तराखंड में आंखों की मोतियाबिंद बिमारी के निशुल्क ऑपरेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। एक माह तक चलने वाले अभियान में 60 हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया। अभियान के तहत जिला व ब्लाक स्तर पर जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।

सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान की शुरुआत की। बताया, देश में अंधता का प्रसार 0.36 प्रतिशत है। इसमें 60 प्रतिशत लोग मोतियाबिंद के कारण अंधता से ग्रसित हैं। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य को आगामी तीन साल में 2.50 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा है।

बताया कि केंद्र सरकार ने मोतियाबिंद के बैकलॉग को समाप्त करने के लिए राज्य को मार्च 2023 तक 60 हजार ऑपरेशन का लक्ष्य दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया, अभियान के तहत सभी जिला व ब्लाक स्तर पर मोतियाबिंद जांच के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को निशुल्क ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।