नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान, 31 वाहन सीज

पिथौरागढ़। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ विगत 22 नवंबर से एक सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया…

पिथौरागढ़। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ विगत 22 नवंबर से एक सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीते बुधवार को जनपद के विभिन्न थाना, चौकी और यातायात पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग की और नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे कुल 30 वाहन सीज किये। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों की काउंसिलिंग करने के बाद ही सीज वाहनों को छोड़ा जाएगा।