बड़ा खुलासा :- केमिकल से बनायी गयी थी जानलेवा जहरीली शराब

एसएसपी हरिद्वार जन्मेंजय खंडूरी और जिला सहरानपुर एसएसपी विनय कुमार पी ने खुलासा करते हुए बताया कि कच्ची शराब बनाने में जानलेवा केमिकल आई पी…

एसएसपी हरिद्वार जन्मेंजय खंडूरी और जिला सहरानपुर एसएसपी विनय कुमार पी ने खुलासा करते हुए बताया कि कच्ची शराब बनाने में जानलेवा केमिकल आई पी ए का किया इस्तेमाल किया गया था । आरोपी अर्जुन पंवार निवासी भगवानपुर ने इस केमिकल को कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों को ये केमिकल सपलाई किया था । पुलिस ने छापामार कारवाही करते हुए रुड़की के एक गोदाम से 2 ड्रम केमिकल और एक ड्रम आरोपी के घर से बरामद किया है । पुलिस का कहना है 2 फरवरी के बाद इस केमिकल का इस्तेमाल कच्ची शराब बनाने में किया गया था । ये आरोपियो का पहला प्रयोग था इस केमिकल से कच्ची शराब बनाने के लिए । लेकिन पहली बार मे ही ये घातक सिद्ध हो गया । दोनों प्रदेशों में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अनचाहा शतक तक पहुंच चुकी है और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है|